पालक पनीर कोफ्ता ( Palak Paneer Kofta )

0

पालक ठण्ड में पाया जाने वाला बहुत ही फायदेमंद सब्जी है. इसमें आयरन  और पोटैशियम काफी मात्रा में पाया जाता है जो शरीर में रक्त की मात्रा को बढ़ता है यह ब्लूडप्रेसर को कण्ट्रोल  करता है। यह मधुमेह नियंत्रण में मददगार है।  यह आँखों के लिए बहुत फायदेमंद है. इतने सारे गुणों के कारण आज मैं एक पालक की रेसिपी बता रही हूँ।  


सामग्री

पालक - 250 ग्राम

पनीर - 200 ग्राम

बेसन - 100 ग्राम

प्याज - 4, टमाटर - 2, लहसुन - 6 कली, अदरक - 1 इंच टुकड़ा

काजू - 7- 8 पीस

अदरक लहसुन का पेस्ट - 1 चम्मच

धनिया पाउडर - 10 चम्मच

जीरा, काली मिर्च पाउडर का मिश्रण - 4 चम्मच

हल्दी पाउडर - 10 चम्मच

लाल मिर्च - 2 पीस ,

हरी मिर्च - 2 पीस

गरम मसाला - 1 चम्मच

अजवाइन मगरेला - 1/2 चम्मच

जीरा - 1/2 चम्मच

तेजपत्ता - 2 पीस

सरसों तेल - 100 ग्राम

नमक - 2 चम्मच

मलाई - 4 चम्मच

धनिया पत्ती - 2 चम्मच

पानी - 1 1/2 गिलास




बनाने की विधि:

पालक को दो-तीन बार पानी से अच्छी तरह धो कर रख लेंगे फिर से बारीक काटकर एक प्लेट में रखेंगे। अब इसे कटे पालक में आधा चम्मच नमक डालकर मिला लेंगे और 5 मिनट छोड़ देंगे


पालक में नमक डालने पर थोड़ी देर में ही पानी छोड़ देगा । पालक को हाथों से दबाकर पानी निचोड़ कर एक प्लेट में रख लेंगे फिर पनीर को भी घिसकर एक प्लेट में रख लेंगे. अब इस पालक में घिसे हुए पनीर और बेसन को मिला देंगे. फिर इसमें आधा चम्मच नमक, आधा चम्मच हल्दी पाउडर, अदरक लहसुन का पेस्ट, जीरा, काली मिर्च पाउडर और अजवाइन और मंगरैला डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे


इस मिश्रण से छोटे छोटे कोफ्ते बना कर रख लेंगे।



कड़ाही में सरसों तेल डालकर गर्म करेंगे तेल गर्म हो जाए तो कड़ाही में कोफ्ते डालकर ब्राउन होने तक तलेंगे।



अब एक प्लेट में निकाल कर रख लेंगे फिर बची हुई कोफ्ते को भी इसी तरह तल लेंगे। 


अब पालक की ग्रेवी तैयार करेंगे सबसे पहले प्याज और टमाटर को रफ्ली काट लेंगे। फिर एक frypan में 1 चम्मच तेल डालकर गर्म करेंगे, अब प्याज डालकर ब्राउन होने तक भूनेंगे। अब इसमें हरी मिर्च, लाल मिर्च और काजू डालकर 5 मिनट भूनेंगे अब गैस बंद कर देंगे और इसे थोड़ा ठंडा होने देंगे जब ठंडा हो जाए तो मिक्सी में ग्राइंड कर लेंगे।

 

कड़ाही में 4 चम्मच डालकर तेल गर्म करेंगे। तेल गर्म हो जाये तो 1/2 चम्मच जीरा और 2 तेजपत्ता डालेंगे अब इसमें ग्राइंड किये हुए पेस्ट डालकर 5 मिनट भूनेंगे

 
इसके बाद सारे मसाले को डालकर 5 मिनट भूनेंगे। मसाले भूनते समय एक चम्मच नमक डाल देंगे जब मसाले ब्राउन हो जाए तो गरम मसाला और क्रीम डालकर मिक्स कर लेंगे फिर 1 & 1/2 गिलास पानी डालकर कड़ाही को ढक्कन से ढक देंगे

 
जब अच्छी तरह उबाल आ जाये तब इस ग्रेवी में धनिआ पत्ती और सारे कोफ्ते डालकर 1 मिनट उबलने देंगे

अब गैस बंद कर देंगे इस तरह पालक पनीर कोफ्ता तैयार हो जाएगा इसे प्लेट में निकाल कर ऊपर से थोड़ी क्रीम और धनिआ पत्ती से गार्निश कर सर्व करेंगे। 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)